Khan Sir Marriage : शादी के बाद जिंदगी उत्तराखंड हो जाती , खान सर का एक वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

शादी के बाद जिंदगी भी उत्तराखंड हो जाती है। जिसका ब्याह-शादी हो गया, वो खुशहाल भी रहेगा, जो कहेगा खाना-पीना वो भी खाने के लिए मिल जाएगा, लेकिन कभी-कभी तबाही भी होगी, भूकंप भी आएगा और कभी भूस्खलन भी होगा।

यह बातें देश के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर अपनी सोशल मीडिया रील में कहते सुनाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग होती उनकी यह रील इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने शादी के बाद वाली जिंदगी की तुलना उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों से की है। उनकी बातों से ज्यादा मजेदार इस रील पर लोगों के कमेंट आ रहे हैं।

एक यूजर ने तो लिखा शादी के बाद बहुत जल्दी भूकंप महसूस करने लगे हैं सर। जबकि, एक अन्य ने लिखा बधाई सर… आपकी भी तबाही शुरू हो गई है। वहीं, एक ने लिखा खार सर अपनी शादी के बाद के अनुभव बता रहे हैं बच्चों को। इतना ही नहीं इस रील में खान सर पर कुछ लोग कमेंट करके तंज भी कस रहे हैं। जबकि, कुछ लोगों ने तो कमेंट में ही खान सर को पाठ भी पढ़ा दिया और उत्तराखंड का नाम बदनाम न करने की सलाह दे दी। सोशल मीडिया यूजर भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रील साझा कर खूब मजे ले रहे हैं।

पानी में हल्दी भी है ट्रेंडिंग

सोशल मीडिया में इन दिनों पानी में हल्दी भी खूब ट्रेंडिंग कर रही है। लोग अंधेरे में मोबाइल की फ्लैशलाइट के ऊपर पानी का गिलास रख, उसमें एक चम्मच हल्दी डालने के बाद रोशनी का बदलता रंग देख अपने दिल को खुश कर रहे हैं। हल्दी के पानी में घुलते ही सफेद रोशनी सुनहरी पीली हो जाती है। यह नजारा देखकर हर कोई खुशी से खिल उठता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *