School holiday orders : उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए

देहरादून: उत्तराखंड से मॉनसून के विदा होने का समय आ चुका है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और हरिद्वार के जिलाधिकारी को एडवाइजरी जारी की है. वहीं, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और उधमसिंह नगर के जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

Uttarakhand

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट वाले जिलों को एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसके अलावा आपदा से जुड़े जिले से सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का कहा गया है.

uttarakhand

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी ने साफ किया है कि इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए. यदि कहीं कोई अनहोती होती है तो रेस्क्यू टीम को तत्काल उसकी सूचना दी जाए. ताकि वहां से जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *