बेंगलुरु के एक शख्स को ब्लिंकिट का हिंदी में नोटिफिकेशन भेजना काफी नागवार गुजरा। उसने ब्लिंकिट से इसके लिए शिकायत करते हुए हिंदी को एलियन लैंग्वेज तक बता दिया। दरअसल, ब्लिंकिट ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा था, ”देखो ये ऑर्डर 12 मिनट में डिलिवर हो भी गया।” इसका स्क्रीनशॉट लेकर @Metikurke नामक शख्स ने ब्लिंकिट सपोर्ट को लिखा कि आपने मुझे एलियन की लैंग्वेज में धमकी वाला मैसेज भेजा है। मैं डरा हुआ हूं, इसके बाद मैं पुलिस में शिकायत करूंगा यदि ऐसे मैसेज मिलते हैं, जिसे न मैं पढ़ सकता हूं और न ही समझ सकता हूं।
इसके बाद ब्लिंकिट सपोर्ट से शख्स की लंबी बातचीत हुई। शख्स ने कहा कि कन्नड़ भाषा में बात करने वाले से ही कहें कि फोन कॉल करे, जिस पर ब्लिंकिट ने जवाब दिया कि हम सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी में ही बात कर सकते हैं। इस पर शख्स ने कहा कि तो फिर आप बेंगलुरु में क्यों बिजनेस कर रहे हो। कन्नड़ बेंगलुरु की एकमात्र भाषा है। वहीं, चैट सपोर्ट ने बातचीत में बताया कि मैंने चेक किया है यह सिंपल नोटिफिकेशन ही है, जिसे कस्टमर को भेजा गया। यह कोई धमकी वाला मैसेज नहीं था। इस पर शख्स ने कहा कि लेकिन आप मुझे एलियन की भाषा वाले मैसेज क्यों भेज रहे हैं।
@Metikurke अकाउंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ब्लिंकिट ने एक हानिकारक नोटिफिकेशन भेजा और मुझे ‘गया’ कहा, जिसका कन्नड़ में अर्थ “घाव” होता है। मैंने उनसे कहा, अगर मुझे एक और धमकी भरा नोटिफिकेशन मिला, तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा दूंगा। उसके बाद उन्होंने एलियन भाषाओं में बकवास भेजना बंद कर दिया। हमें इसी तरह से निपटना चाहिए।”