‘मैं कोई तनाव…’, तो इस वजह से Sonakshi Sinha ने जहीर इकबाल संग शादी में नहीं किया था तामझाम

बॉलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस की वेडिंग सिंपल लेकिन दिलचस्प रही थी और उनके ग्रैंड रिसेप्शन ने सबका ध्यान खींचा। सोनाक्षी सिन्हा की शादी एक निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की। वहीं, अब सोनाक्षी सिन्हा ने लो प्रोफाइल शादी करने के पीछे की वजह बताई है।

हीरामंडी के बाद सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ककुड़ा को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर भी बात की।

प्राइवेट थी सनोक्षी- जहीर की शादी

सोनाक्षी और उनके पति जहीर इकबाल ने अपनी शादी को सादगी से करने का फैसला किया। उन्होंने इसे एक प्राइवेट फंक्शन रखा, जिसमें बहुत ही सीमित लोगों को बुलाया गया। वोडिंग को लेकर सोनाक्षी ने बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए कहा, “हम एक-दूसरे के साथ थे और ये कुछ ऐसा है जो हम इतने लंबे समय से करना चाहते थे, और हम बहुत क्लियर थे कि हम इसे कैसे करना चाहते हैं। हम इसे छोटा और अंतरंग बनाना चाहते थे।”

सोनाक्षी को नहीं चाहिए थी टेंशन

शादी वाले दिन के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं कोई तनाव नहीं लेना चाहती थी, इसलिए मेरा घर खुला था। जब मैं अपने बाल और मेकअप करवा रही थी, तो हर कोई आ-जा रहा था। दोस्त घर में आराम कर रहे थे, सजावट चल रही थी, खाना तैयार हो रहा था। इसलिए, ये सचमुच एक खुले घर की तरह था और मैं चाहती थी कि मेरा सबसे खास दिन ऐसा ही हो। ये बहुत ही घरेलू और खूबसूरत लगा। ये एकदम सही था।”

ग्रैंड था सोनाक्षी का रिसेप्शन

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी भले सिंपल थी, लेकिन उनका रिसेप्शन ग्रैंड और यादगार रहा। मुंबई के एक आलीशान होटल में आयोजित इस रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। इनमें सलमान खान, रेखा, सायरा बानो और हनी सिंह जैसी फेमस स्टार्स का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *