कभी एक ही स्कूल में पढ़ते थे, साथ में बड़े हुए, फिर सपनों की तलाश में सीतापुर से हरिद्वार आए और लिवइन में जिंदगी बिताने लगे। प्यार ने रिश्ते को समय की कसौटी पर मजबूत बनाया। जब मोहब्बत में दरार आई, तो वह दरार शक में बदल गई और शक ने हत्या का रूप ले लिया। महज एक महीने पहले युवती ने दूरी बनाई थी, शायद नई शुरुआत के लिए, मगर उसके इस फैसले को उसका प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर सका। इस पर उसने 11 साल के प्यार का कत्ल कर दिया।
सिडकुल थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड ने सबको सकते में डाल दिया। चाकू से गला रेतकर प्रेमिका की हत्या करने के वाले आरोपी प्रेमी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दूसरे युवक से नजदीकी बढ़ने और उससे अलग होने पर हत्या को अंजाम दिया। युवती पहले ही आरोपी को साथ रहने के लिए मना कर चुकी थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीतापुर के एक इलाके के स्कूल में दोनों साथ पढ़ते थे। जहां दोनों में प्यार हो गया। कुछ साल पहले युवती के माता-पिता की मौत हो गई। इसके बाद उसने 2021 में प्रदीप के साथ हरिद्वार आने का निर्णय लिया।