Rajkumar Thukral :बदले बदले नजर आये ठुकराल ब्रदर्स, बीजेपी नेताओं के पढ़े कसीदे, ज्वाइनिंग की चर्चाएं तेज

रुद्रपुर: नगर निकाय चुनाव में काफी जद्दोजहद के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. आज उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश नेतृत्व और सीएम के अनुरोध के बाद नगर निगम मेयर प्रत्याशी से दोनों भाइयों ने नाम वापस लिया है. आज उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद वह अपने समर्थकों संग चुनाव कार्यालय पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ.

निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद अब निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी अब अपने समर्थकों संग डोर टू डोर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से कर रहे हैं. निकाय चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद रुद्रपुर नगर निगम में उठापटक शुरू हो गई है. पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से भाजपा की नीद उड़ी हुई थी. नामांकन करने के बाद भाजपा नेतृत्व ने पूर्व विधायक को देहरादून बुलाया. जहां उन्होंने सीएम और संगठन के प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात की. जिसके बाद 2 जनवरी को अपना और भाई संजय ठुकराल का नामांकन वापस ले लिया.

आज उन्होंने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आग्रह पर उन्होंने नाम वापस लिया है. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से निवेदन किया है कि नगर निगम चुनाव में वह जी जान से भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव लड़ाए. जिसके बाद वह अपने समर्थकों संग मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के चुनावी कार्यालय भी पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया.

बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने के बाद राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसके बाद उन्हें भाजपा से निष्कासित किया गया. निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही पूर्व विधायक कभी कांग्रेस के संपर्क में रहे लेकिन प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो गए. जिसके बाद दोनों भाइयों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. जिसके बाद से ही भाजपा को अपनी सीट खतरे में दिखाई दी. नामांकन के बाद पूर्व विधायक को सीएम दरबार से बुलावा आया. जहां राजकुमार ठुकराल को मना लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *