पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री से भी अनुरोध किया है कि वे मुझे (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष) जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए।
पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफे को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैंने नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि अभी तक हाईकमान ने कोई फैसला नहीं लिया है।
जाखड़ ने कहा कि मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री से भी अनुरोध किया है कि वे मुझे (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष) जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए। हालांकि फैसला उन्होंने लेना है, लेकिन मैंने हाई कमान से यह अपील की है।
जाखड़ ने कहा कि क्योंकि हमें पंजाब में लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पार्टी के खाते में नहीं डाल सके। इसलिए मैंने यह फैसला लिया है। मैं नैतिक आधार पर इस पद पर नहीं रह सकता हूं। इस्तीफा उनके पास ही है, वह क्या फैसला लेते हैं, वह उनके हाथ में हैं। हालांकि मैं अपने मन से बिल्कुल साफ हूं कि इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।