एक तरफ जहां धामी सरकार भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए नकल विरोधी जैसे कठोर कानून बना रही है, वहीं एक और भाजपा नेता पर भर्ती परीक्षा में उंगली उठी है। भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान के स्कूल में मामला सामने आने पर पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। पार्टी हाईकमान को जिला संगठन ने भाजपा नेता की रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें कहा गया है कि जिस कक्ष में प्रकरण सामने आया है, वहां स्कूल के स्टाफ की भी तैनाती नहीं थी।
दरअसल दो साल पहले भी पटवारी और जेई, एई भर्ती परीक्षा में भाजपा नेता संजय धारीवाल पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए थे। स्नातक स्तरीय पदों के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित कराई गई भर्ती परीक्षा में जिस स्कूल से पेपर लीक हुआ है। वह स्कूल भाजपा हरिद्वार जिला संगठन के वर्तमान में जिला मीडिया प्रभारी हैं। इससे पहले भी वो भाजपा किसान मोर्चा में जिला महामंत्री और अनेक पदों पर रह चुके हैं। पार्टी में उनकी अच्छी खासी पकड़ है, लेकिन अब उनके स्कूल का नाम पेपर लीक में सामने आने के बाद उनका नाम भी जोरों से उछल रहा है।