Disha Patani House Firing: पहले दिन गोली चलाने वाले दो शूटर गिरफ्तार; दो मुठभेड़ में हो चुके थे ढेर

बरेली में दिशा पाटनी के घर पहले दिन यानी 11 सितंबर की सुबह फायरिंग करने वाले दोनों शूटर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों के पास से हथियार बरामदगी दिखाते हुए आर्म्स एक्ट की धारा लगाई हैं। दोनों पर ही बरेली के एडीजी जोन रमित शर्मा ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

पकड़े गए दोनों शूटर बागपत जिले के रहने वाले हैं। दोनों ने दिशा पाटनी के घर से थोड़ा आगे 11 सितंबर की रात अंतिम पहर में फायरिंग की थी। हालांकि गोल्डी बरार व रोहित गोदारा गैंग से जुड़े इन नए शूटरों ने केवल एक हवाई फायर किया था। इनकी फायरिंग के बारे में पाटनी परिवार को भी पता नहीं चला। सुबह जरूर पड़ोसी ने एक कारतूस का खोखा दिया, तब लोगों में रात के वक्त एक धमाका सुनने की चर्चा हुई।

इसके बाद ही गोल्डी व रोहित गैंग ने मुख्य शूटर रविंद्र व अरुण को अगले दिन फायरिंग का आदेश दिया। इन्होंने फायरिंग कर गैंग की दहशत फैलाने का काम किया। घटना के बाद से ही बरेली पुलिस ने इनपुट जुटाकर एसटीएफ को सौंपा और फिर संयुक्त टीम ने गाजियाबाद में रविंद्र व अरुण को ढेर कर दिया।

अब दिल्ली पुलिस ने नकुल व विजय को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मारे गए शूटरों की तरह इन पर भी एक-एक लाख रुपये का इनाम था जो अब दिल्ली पुलिस के खाते में जाना तय है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली पुलिस ने दिल्ली से संपर्क किया है। दोनों का बी वारंट लेने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *