राज्य में लगातार हो रही भीषण बारिश के कारण पहाड़ के गांवों पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिले में कई गांवों में जमीन धंसने लगी है। इन गांवों में घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।
प्रदेश में 15 सितंबर से शुरू होगा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान
प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान 15 सितंबर से शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा के मुताबिक इसके लिए विभाग की ओर से कार्य योजना तैयार कर ली गई है। विभाग ने 31 अक्तूबर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।