ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि आरोपी विपिन के घर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें से चार कैमरे घर के बाहर व चार दोमंजिला घर में लगे हैं लेकिन घटना के समय सभी कैमरे बंद थे।
वहीं, 21 अगस्त की शाम को फोर्टिस अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें निक्की को अस्पताल ले जाने वाले लोगों ने सिलिंडर फटने से झुलसने की बात लिखवाई थी। फोर्टिस से तुरंत ही महिला को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था जहां रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद निक्की के परिजन शव को दादरी स्थित रूपवास गांव ले गए थे। बाद में शव को सिरसा गांव लाया गया था। यहां 22 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे निक्की का अंतिम संस्कार हुआ।
22 अगस्त की दोपहर 12:40 बजे बहन कंचन ने विपिन, सतवीर, सास दयावती और अपने पति रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी गायब हो गए थे।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अभी कस्टडी रिमांड पर लेने का कोई इरादा नहीं है और न ही सीन रीक्रिएट किया जाएगा। हालांकि, जरूरत पड़ने पर जांच अधिकारी जेल पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ कर सकते हैं।
थिनर की खाली बोतल और लाइटर मिला था
पुलिस का कहना है कि निक्की और विपिन की शादी को सात साल से अधिक हो चुके थे। ऐसे में दहेज उत्पीड़न का मामला नहीं बनता। पुलिस रिकॉर्ड में निक्की व परिजनों की तरफ से कोतवाली में दहेज उत्पीड़न, मारपीट आदि के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है। बहन कंचन का बयान है कि विपिन व सास की तरफ से निक्की से की जा रही मारपीट का वीडियो फरवरी का है, जबकि सीढ़ियों से झुलसकर नीचे उत्तरने के बाद फर्श पर बैठने का वीडियो 21 अगस्त को शाम करीब 5:41 बजे का है।
सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें विपिन को लाल रंग का सूट पहने युवती के गले लगते देखा जा सकता है। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी फुटेज के जरिये समय का मिलान किया जा रहा है। वहीं आरोपियों पर कार्रवाई के लिए विधिक सहायता भी ली जा रही है। आरोपी के घर के बाहर ब्यूटी पार्लर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है।
सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आरोपों के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। विपिन के परिजन व ग्रामीण घटना को हादसा होने का दावा कर रहे हैं। साथ ही, आरोपों पर सफाई दे रहे हैं। वहीं, निक्की के समर्थन में लोगों का कहना है कि मुठभेड़ व अस्पताल के बाद की वीडियो में भी आरोपी विपिन के चेहरे पर किसी तरह का दुख नहीं दिख रहा था।
निक्की की भाभी मीनाक्षी ने अपनी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। निक्की के बड़े भाई रोहित की शादी 2016 में मीनाक्षी से हुई थी। मीनाक्षी द्वारा निक्की के भाई रोहित और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, रोहित का कहना है कि मीनाक्षी अपनी मर्जी से मायके में रह रही है। कई बार लाने का प्रयास किया लेकिन व राजी नहीं हो रही है। उसके आरोप निराधार हैं।
ग्रेटर नोएडा के दादरी के रूपवास गांव की निक्की की 27 दिसंबर, 2016 में सिरसा गांव के विपिन से शादी हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के भाई से हुई है। पिता भिकारी सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को परेशान करते थे। बृहस्पतिवार शाम विपिन ने मां दया के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया था। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान निक्की ने दम तोड़ दिया।
निक्की भाटी दहेज हत्याकांड में आरोपी ससुर सतवीर (55) और जेठ रोहित भाटी (30) को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे। पुलिस ने सास दया, ससुर और जेठ को सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी पति विपिन भाटी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।