Roorkee: किशोर के अपहरण और दुष्कर्म में फरार हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, सिविल अस्पताल में भर्ती

रविवार देर रात सालियर बाईपास पर पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील, कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, करीब रात 10:30 बजे गंगनहर कोतवाली पुलिस सालियर बाईपास से पनियाला जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बुलेट सवार युवक को संदेह के आधार पर रोकने की कोशिश की गई। लेकिन युवक ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।

पुलिस ने तत्काल वायरलेस पर सूचना प्रसारित की, जिसके बाद आसपास के थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गई। सालियर बाईपास पर घेराबंदी कर बदमाश को रोकने की कोशिश की गई, जहां जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा और बुलेट बाइक बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उवेश एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है और हाल ही में एक किशोर के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था।

करीब 8 दिन पहले उसने एक किशोर को अगवा कर अम्बर तालाब के पास पार्क में पिस्टल की नोक पर उसके साथ कुकर्म किया था। पीड़ित के पिता ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *