Kanwar Yatra 2025: आज से कई रूटों को डायवर्ट , हरादून से जाने वाले वाहनों के लिए आज से डायवर्ट रहेंगे कई रूट, पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी

कांवड़ यात्रा के दौरान 11 से 23 जुलाई तक देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार, सहारनपुर, हल्द्वानी, पौड़ी, टिहरी और यमुनोत्री जाने के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।

कावड़ के दौरान 19 जुलाई तक देहरादून से ऐसे जाएंगे वाहन

    • दिल्ली जाने वाले वाहन आईएसबीटी से छुटमलपुर–देवबंद–रामपुर तिराहा और मेरठ होकर जाएंगे।
    • हरिद्वार जाने वाले वाहन रिस्पना पुल से जोगीवाला और नेपाली फार्म होकर जाएंगे
    • सहारनपुर जाने वाले वाहन छुटमलपुर होकर जाएंगे।
    • हल्द्वानी, नैनीताल, कुमाऊं जाने वाले वाहन रिस्पना-जोगीवाला–नेपाली फार्म–हरिद्वार और नजीबाबाद होकर जाएंंगे।
    • पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाले वाहन रिस्पना पुल से–जोगीवाला–भानियावाला–रानीपोखरी–ऋषिकेश–भद्रकाली–तपोवन–व्यासी और श्रीनगर होकर जाएंगे।
  • टिहरी, उत्तरकाशी जाने वाले वाहन मसूरी, सुआखोली, धनोल्टी और चंबा होकर जाएंगे।
  • यमुनोत्री, गंगोत्री जाने वाले वाहन शिमला बाईपास से धूलकोट-विकासनगर-नैनबाग–नौगांव और बड़कोट होकर जाएंगे।

डाक कांवड के दौरान 20 से 23 जुलाई तक ऐसे जाएंगे वाहन

  • देहरादून से दिल्ली जाने वाले वाहन आईएसबीटी से छुटमलपुर–सहारनपुर–शामली और बागपत होकर जाएंगे। या छुटमलपुर–सहारनपुर–सरसावा–करनाल और सोनीपत होकर जा सकेंगे।
  • हरिद्वार जाने वाले वाहन रिस्पना से जोगीवाला और नेपाली फार्म होकर जाएंगे।
  • सहारनपुर जाने वाले वाहन आईएसबीटी और छुटमलपुर होकर जाएंगे।
  • हल्द्वानी, नैनीताल, कुमाऊं के अन्य जनपदों में जाने वाले वाहन रिस्पना से जोगीवाला–भानियावाला तिराहा–रानीपोखरी–मनि इच्छा मंदिर तिराहा–गुजराड़ा मार्ग से नरेंद्रनगर–पुरानी टिहरी रोड–टिहरी डेम-टिपरी-जाखणीधार-पोखाल-दुगड्डा से मलेथा-श्रीनगर और कर्णप्रयाग होकर जाएंगे। या पौडी-सतपुली-कोटद्वार और नजीबाबाद से जा सकेंगे।
  • टिहरी, उत्तरकाशी जाने वाले वाहन मसूरी–सुआखोली, धनोल्टी और चंबा होकर जाएंगे।
  • यमुनोत्री, गंगोत्री जाने वाले वाहन शिमला बाईपास से धूलकोट-विकासनगर-नैनबाग-नौगांव और बड़कोट होकर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *