देहरादून में उत्तर क्षेत्रीय राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, देश के हर क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ना है। इसके लिए क्षमता विकास के साथ इंफ्रास्ट्रेक्चर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें राज्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उड़ान योजना से हवाई यात्रा सुलभ हुई है।
पिछले 10 वर्षों में देश में एयरपोर्ट के साथ हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। नायडू ने कहा उड़ान योजना 2.0 से देश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे चार करोड़ यात्रियों को लाभ होगा। नोएडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के बनने से 10 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से ही पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 500 एकड़ जमीन बने एयरपोर्ट की 70 हजार से एक लाख तक रोजगार सृजन की क्षमता होती है।