उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) का अभियान जिंदगी से हार मान चुके लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मेटा कम्पनी (फेसबुक,इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप) की मदद से एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया। टीम ने मेटा कंपनी का धन्यवाद किया। समय पर कार्यवाई करते हुए टीम पूर्व में भी कई लोगों की जान बचाई है।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एसटीएफ साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालों पर सख्त कार्यवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह और उनकी टीम साइबर अपराध के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है।