PM Modi Address to Nation : ऑपरेशन सिंदूर के बाद , पीएम मोदी देश को आज रात आठ बजे करेंगे संबोधित

भारत और पाकिस्तान तनावपूर्ण रिश्तों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित कर सकते हैं। माना जा रहा है पीएम मोदी पिछले करीब एक सप्ताह के घटनाक्रम पर देश को संबोधित करेंगे। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री आज पहली बार देश को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता लागू के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर हालात कैसे हैं? सीजफायर के बाद फिलहाल पाकिस्तान का रुख कैसा है? सैनिकों को क्या दिशानिर्देश दिए गए हैं? आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है? ऐसे तमाम सवालों पर भारतीय सेना के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। तीनों सेनाओं के सैन्य महानिदेशक स्तर के अधिकारी- लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयरमार्शल एके भारती और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने सेना के तैयारियों की जानकारी दी। तीनों ने एक स्वर में बताया कि भारत के पास एक प्रभावी, विस्तारित वायु रक्षा तंत्र है जो सभी खतरों से निपट सकता है।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ‘जब जब पाकिस्तान ने हमारे एयर फील्ड में लगातार हमले किए, वो हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने असफल हो गए। हमारा एयर डिफेंस इतना मजबूत था कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था। जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तानी एयरफील्ड की देखी। वहीं हमारी सभी एयरफील्ड सही हैं। हम अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भी तारीफ करना चाहता हूं। इन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया। उनके काउंटर अलार्म सिस्टम भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा थे, जिन्होंने पाकिस्तान के नापाक इरादों का विनाश किया।’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बिगड़े रिश्ते, अब सीजफायर
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ 7 मई को पाकिस्तान में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाया। चार दिन तक चले संघर्ष के बाद बैकफुट पर आए पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की गुहार लगाई। भारत ने अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *