US : पोस्ट लिखकर डोनाल्ड ट्रंप और अधिकारियों की हत्या की दी धमकी, पुलिस ने लिया युवक को हिरासत में

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप का लगातार विरोध हो रहा है। इस बीच एक युवक ने ऑनलाइन वीडियो और संदेश पोस्ट करके ट्रंप और सरकारी अधिकारियों को हत्या करने की धमकी दे दी। न्याय विभाग ने कहा कि युवक पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी 32 वर्षीय शॉन मोनपर को हिरासत में ले लिया है।

न्याय विभाग ने कहा कि एफबीआई को एक यूजर की ओर से पोस्ट की गई धमकियों के बारे में संदेश मिला। मिस्टर सैटन नामक खाते से पोस्ट किए गए वीडियो का आईपी एड्रेस चेक किया गया तो वह शॉन मोनपर का घर निकला। शॉन मोनपर पेंसिलवेनिया का रहने वाला है, जहां चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप पर हमला किया गया था। जांच में सामने आया कि ट्रंप के शपथ लेने के बाद मोनपर ने एक कमेंट किया कि उसने शस्त्र लाइसेंस प्राप्त कर लिया है। उसने कई बंदूकें खरीद लीं हैं और वह गोला-बारूद जमा कर रहा है।

इसके बाद 17 फरवरी को उसने पोस्ट किया कि हमें बस लोगों को मारना शुरू करना होगा। ट्रंप, एलन, ट्रंप द्वारा नियुक्त सभी एजेंसियों के प्रमुखों और जो भी इस काम में बाधा बन रहा है। याद रखें, हम बहुसंख्यक हैं। एमएजीए देश में अल्पसंख्यक है और जब तक कदम उठाने का समय आएगा, तब तक वे कमजोर हो चुके होंगे। कई लोग इन नीतियों से कुचले जा चुके होंगे, और वे भी बदला लेना चाहेंगे। चार मार्च को युट्यूब पर लाइव में उसने कहा कि वह खुद ट्रंप की हत्या करने जा रहा है।

अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि लोग आश्वस्त रहें कि जब भी और जहां भी हत्या या सामूहिक हिंसा की धमकी होगी, न्याय विभाग संदिग्ध को ढूंढेगा, गिरफ्तार करेगा और कानून की पूरी सीमा तक मुकदमा चलाएगा तथा अधिकतम उचित सजा की मांग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *