Pakistan on US Tariff : ट्रंप की सख्ती के बीच नई संभावनाओं की तलाश में पाकिस्तान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। खासकर ट्रंप की ये नीति ज्यादा चर्चा का विषय तब बना गई जब आर्थिक तंगी से जुझ रहे पाकिस्तान पर उन्होंने 29 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया। हालांकि पाकिस्तान के वित्त मंत्री के द्वारा दी गई हालिया बयान में ये बातें सामने आई है कि पाकिस्तान अमेरिका के इस एलान से निपटने के लिए तैयारी में जुट गया है। बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान से आयात पर 29 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिससे पाकिस्तान को नुकसान हो सकता है, क्योंकि अमेरिका पाकिस्तान का प्रमुख निर्यात गंतव्य है।

पाकिस्तान ने किया समितियों का गठन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टैरिफ के आर्थिक प्रभाव से बचने के लिए दो समितियों को गठन किया है, इनमें एक संचालन समिति होगी, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब करेंगे और इसमें मंत्री, प्रमुख व्यापारिक नेता, सचिव और शिक्षाविद शामिल होंगे। वहीं दूसरी समिति वाणिज्य सचिव के नेतृत्व में एक कार्य समूह होगा।

वित्तमंत्री औरंगजेब ने दी जानकारी
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद ऑरंगजेब ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस मामले पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कभी भी एक अच्छे संकट को बर्बाद नहीं करना चाहिए। यह संकट पाकिस्तान के लिए चुनौतियों के साथ-साथ बातचीत और दीर्घकालिक संबंधों के अवसर भी लेकर आया है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य अमेरिकी प्रशासन के लिए एक सशक्त पैकेज तैयार करना है, जो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मंजूरी के बाद अमेरिका भेजा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *