Israel: ने शनिवार को घोषणा की कि उसने दक्षिण गाजा में बने नए सुरक्षा गलियारे में अपने सैनिकों की तैनाती की है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब दोबार युद्ध शुरू होने के बाद हमास पर दबाव बढ़ गया है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को नए मोराग कॉरिडोर की घोषणा की थी। नेतन्याहू ने बताया था कि यह कॉरिडोर दक्षिणी शहर राफा को शेष गाजा से अलग कर देगा, जिसे इस्राइल ने खाली करने का आदेश दिया है।
लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि कितने सैनिक तैनात किए गए हैं या नया कॉरिडोर कहां स्थित है।
इस्राइली मीडिया में प्रकाशित नक्शों में पूर्व से पश्चिम तक संकरी तटीय पट्टी की चौड़ाई में फैला कॉरिडोर दिखाया गया है। नेतन्याहू ने कहा था, यह दूसरा ‘फिलाडेल्फिया कॉरिडोर’ होगा, जो पिछले साल मई से इस्राइली नियंत्रण में है। फिलाडेल्फिया कॉरिडोर गाजा पट्टी और मिस्र की संपूर्ण सीमा पर स्थित है।