LPG PRICE CUT : बड़ी खुशखबरी, LPG गैस सिलेंडर के दाम में बंपर कटौती

हैदराबाद: सरकारी तेल कंपनियों ने नवरात्रि 2025 के बीच जनता को बड़ी राहत दी है. हर महीने की तरह आज पहली अप्रैल मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं. जो आज से लागू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है. इससे पहले मार्च में होली से पहले कंपनियों ने 6 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. वहीं. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है.

तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की है. यह कटौती आज से लागू हो गई है. राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1762 रुपये हो गई है.

वहीं, मायानगरी मुंबई में यही सिलेंडर 1714.50 रुपये में उपलब्ध होगा. कोलकाता में 19 किग्रा. वाले सिलेंडर की नई कीमत 1872 रुपये हो गई है, जो पहले 1913 रुपये में बिक रहा था. चेन्नई में इसी सिलेंडर की नए दाम 1924.50 रुपये हो गए हैं. इसके पुराने दाम 1965.50 रुपये थे.

इससे पहले मार्च में भी घटे थे दाम
पिछले महीने जनवरी और मार्च में भी कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए थे. मार्च में राजधानी दिल्ली में पहले इसकी कीमत 1797 रुपये थी. साल के पहले महीने में भी तेल कंपनियों ने 14 रुपये से लेकर 16 रुपये तक दामों में कटौती की थी.

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं
सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर को दामों में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया है. इसके दाम यथावत रखे हैं. यह सिलेंडर पिछले साल 1 अगस्त 2024 के दामों पर ही बेचा जा रहा है. दिल्ली में 14 किग्रा. वाले सिलेंडर के दाम 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में यही सिलेंडर 818.50 रुपये पर बिक रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *