Today’s Weather: अभी कम नहीं होगा सर्दी का सितम, शीतलहर और बारिश भी दे रही साथ

हैदराबाद: ठंड लगातार जारी है. इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. शीतलहर और पछुआ पवन के चलते लोगों को दुबकना पड़ रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है, लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं हो रहा है. बची कसर पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी पूरी कर दे रही है. यहां टेम्परेचर गिरता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं पारा शून्य के नीचे चला गया है. वहीं, मैदानी भागों में लोगों की हालत खराब होते जा रही है.

शीतलहर ने बिगाड़ा हाल
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई जगह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं, कोहरा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. घने कोहरे के चलते आवाजाही पर बुरा असर पड़ा रहा है. दर्जनों ट्रेनें और फ्लाइट्स लगातार देरी से चल रही हैं. विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम एकबार फिर पलटी मारेगा. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है. वहीं, सप्ताह के अंत में बारिश भी हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का जानें हाल
आईएमडी ने जानकारी दी कि यहां बादल छाए रहेंगे. वहीं, सुबह-सुबह घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे के चलते दिल्ली-एनसीआर में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, बात राजस्थान की करें तो यहां शीतलहर का प्रकोप ज्यादा है. यहां के फतेहपुर में मिनिमम टेम्परेचर 0.5 तक पहुंच गया है.

कश्मीर में हो सकती है बारिश
विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर में बुधवार से लेकर सप्ताह के अंत तक बारिश हो सकती है. वहीं, 30 और 31 जनवरी को हिमपात की भी बात कही गई है. लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. बर्फबारी से जहां मौसम खुशगवार बन गया है. वहीं, जगह-जगह पानी भी जम गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *