नैनीताल: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. बड़ी संख्या में लोग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. इसी बीच नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में ईटीवी भारत को एक ऐसे वोटर भी मिलीं, जो मतदान करने के लिए विदेश से आई हैं. नैनीताल की रहने वाली डॉक्टर अनीता राणा चेक गणराज्य से वोट करने नैनीताल आई हैं.
डॉक्टर अनीता राणा नैनीताल की रहने वाली हैं. फिलहाल वो चेक गणराज्य में साइंटिस्ट हैं. उन्होंने मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझी और चेक गणराज्य से नैनीताल वोट करने के लिए पहुंची. ईटीवी भारत से बात करने के बाद डॉक्टर अनीता राणा ने अपना वोट डाला.
ईटीवी भारत ने कई और वोटरों से भी बात की. इस दौरान वोटरों ने कहा कि वो योग्य उम्मीदवार को वोट देने आए हैं, जो उनके क्षेत्र का विकास कर सके हैं. बता दें कि नैनीताल नगर पालिका में में 25 हजार 629 मतदाता हैं. शहर में 32 मतदान स्थल बनाए गए हैं. नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
वहीं, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल के लोनिवी मतदान केंद्र में जाकर अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान दीपक रावत ने कहा सभी मतदाताओं को घरों से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा.
नैनीताल के सीओ प्रमोद शाह ने बताया नैनीताल शहर को 2 जोन में बांटा गया है. शहर में 10 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं जहां पर पुलिस की कड़ी निगरानी हैं. इसके अलावा सामान्य मतदान केंद्रों में एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल, एक होमगार्ड समेत चुनाव आयोग के नियमानुसार पुलिस बल एक प्लाटून पीएसी भी तैनात हैं.