Wayanad by election 2024 : राहुल-प्रियंका के फोटो वाले फूड किट मामले में केस दर्ज

वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वायनाड लोकसभा उपचुनाव से पहले यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरों और चुनाव चिन्हों वाली खाद्य सामग्री किट बांटने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

तिरुनेल्ली पुलिस ने मनंतवडी न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट की अनुमति से मामला दर्ज किया है. चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने किट जब्त किया था. पुलिस ने थोलपेट्टी वेनात हाउस के मूल निवासी कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष वीएस शशिकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कथित तौर पर कांग्रेस नेता शशिकुमार के थोलपेट्टी स्थित आवास के पास एक चावल मिल में इकट्ठा ये किट, मेप्पाडी, मुंडाकाई और चूरलमाला जैसे क्षेत्रों में भूस्खलन से प्रभावित निवासियों के बीच वितरित करने के लिए रखे गए थे.

जानकारी के अनुसार चायपत्ती, चीनी, चावल और अन्य किराने के सामानों से भरे किट पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएमडी के शिवकुमार की तस्वीरें लगी थी. इन किटों को एक स्थानीय कांग्रेस नेता के आवास के पास स्थित एक आटा मिल से जब्त किया गया.

सत्तारूढ़ वामपंथी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में ये किट वितरण करने के लिए लाई गई थी. हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि ये वही किट हैं जो 30 जुलाई को वायनाड भूस्खलन आपदा के बचे लोगों को वितरित करने के लिए लाई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *