देहरादून: देशभर में आज करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. उत्तराखंड में भी करवाचौथ की रंगत देखी गई. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर करवा चौथ मनाया. इस मौके पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को करवाचौथ के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी करवाचौथ मनाया.
सीएम धामी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करवाचौथ से जुड़ी फोटोज शेयर की. सीएम धामी ने लिखा प्रेम और अखंड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ पर प्रदेश में अनेक माताओं और बहनों ने अपने पति की दीर्घायु, आरोग्यपूर्ण एवं समृद्ध जीवन हेतु निर्जला व्रत रखा है.त्याग एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति मातृशक्ति को सादर नमन, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण हों.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रदेशवासियों को करनवाचौथ की बधाई दी. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस दौरान प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.
बाजारों में दिखी रौनक: करवाचौथ को लेकर आज बाजारों में रौनक देखी गई. खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ बाजारों मे उमड़ी. सोने चांदी के आभूषण, कपड़े ,ब्यूटी पार्लर ,सहित अन्य सामानों की खूब बिक्री हुई, सराफा बाजार में भी चहल-पहल देखने को मिली. जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए नजर आये.

प्रेम, तपस्या और समर्पण का प्रतीक करवाचौथ करवा चौथ को त्योहार धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का पर्व है. करवा चौथ धार्मिक पूजा के साथ ही प्रकृति पूजा का संदेश भी देता है. करवाचौथ तप और आत्मसंयम का भी प्रतीक है. करवा चौथ आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश भी देने का काम करता है. इसके अलावा करवाचौथ प्रेम, तपस्या और समर्पण का भी प्रतीक है. इस दिन महिलाएं अपने चाहने वालों की सुख समृद्धि की कामना करती हैं.