CM Dhami Happy Birthday : चुनाव हारने पर भी जिसे बीजेपी ने बनाया सीएम, जन्मदिन पर जानें धाकड़ धामी के बड़े फैसले

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. जब बीजेपी ने 2021 में अचानक तीरथ सिंह रावत को हटाकर पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया था तो हर कोई हैरान था. तब विधानसभा चुनाव नजदीक थे और उत्तराखंड को सिर्फ 5 महीने के अंदर तीसरा सीएम मिलने से लग रहा था कि शायद कांग्रेस सत्ता में वापसी कर ले. लेकिन चंद महीनों के कार्यकाल में सीएम धामी ने कमाल कर दिया था.

चुनाव हारने पर भी बीजेपी हाईकमान ने बनाया सीएम: जब 2022 का विधानसभा चुनाव परिणाम आया तो उत्तराखंड में पहली बार कोई राजनीतिक पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर चुकी थी. सीएम धामी के नेतृत्व में बीजेपी ने बंपर बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी. हालांकि खटीमा से पुष्कर सिंह धामी सीएम रहते हुए चुनाव हार गए थे, लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास बरकरार रखते हुए मुख्यमंत्री बनाया. दूसरी बार उत्तराखंड की सीएम की कुर्सी संभालते हुए धामी ने चंपावत से चुनाव जीता.

सीएम के रूप में हासिल की हैं कई उपलब्धियां: धामी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी में अभी तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं. विपक्ष चाहे कितना ही हमलावर क्यों न हो, सीएम धामी ने कभी भी गुस्सा या बौखलाहट नहीं दिखाई. बड़े से बड़े आरोपों का भी संयम से जवाब दिया है. दूसरी तरफ कड़े निर्णय लेने में सीएम धामी कभी पीछे नहीं रहे हैं. हार्डकोर हिंदूवादी लोग उन्हें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा की श्रेणी में रखने लगे हैं.

ये हैं सीएम धामी की उपलब्धियां: 5 जुलाई को उत्तराखंड के सीएम धामी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे कर लिए थे. इस दो सालों में उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले लिए तो अनेक जनहित के दृष्टिगत विकास कार्य भी कराएं. सीएम धामी के कार्यकाल में अब तक जो कार्य हुए वो इस तरह हैं-

  • समान नागरिक संहिता
  • नकल विरोधी कानून
  • धर्मांतरण कानून
  • दंगारोधी कानून
  • लैंड जिहाद के खिलाफ निर्णय

क्षैतिज आरक्षण रहा बड़ा काम: इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसद क्षैतिज आरक्षण लागू किया है. उनका मानना है कि इससे महिला सशक्तिकरण को और अधिक बल मिलेगा. उत्तराखंड में नारी सशक्तिकरण योजना के तहत महिलाओं को प्रोजेक्ट कॉस्ट का 30 फीसदी या एक लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *