Uttarakhand : स्थायी राजधानी पर ‘घर’ और ‘बाहर’ दोनों जगह ‘हरदा’ की घेराबंदी, सुबोध के बाद हरक ने भी कसा तंज

देहरादूनः अक्सर अपने राजनीतिक बयानों से हरीश रावत दूसरे नेताओं को असहज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार स्थायी राजधानी के बयान पर कई नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल हरीश रावत ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस की सरकार आने पर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की बात कही है. यह बयान आने के बाद हरीश रावत को न केवल विपक्षी दलों ने बल्कि उनके घर में भी उनकी घेराबंदी शुरू हो गई है. इस मामले में अब उनसे सवाल भी किया जा रहे हैं और उन पर तीखे प्रहार भी हो रहे हैं.

धामी सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल ने हरीश रावत पर कड़ा प्रहार किया है. सुबोध उनियाल ने कहा कि अब उनके बयान से उनकी ढलती उम्र का अनुमान आसानी से लगने लगा है. सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे थे. उस दौरान उन्होंने गैरसैंण को लेकर क्यों कोई निर्णय नहीं लिया ? उन्हें बताना चाहिए. सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि हरीश रावत को अब अपनी उम्र के चलते संन्यास ले लेना चाहिए और ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

हरदा के बयान से इत्तेफाक नहीं: इस मामले में भाजपा के नेता तो हरीश रावत को आड़े हाथ ले ही रहे हैं. कांग्रेस में भी उनके घर के लोग उन पर कटाक्ष कर रहे हैं. हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से फोन पर बातबीच करते हुए कहा कि हरीश रावत के इस बयान से वह इत्तेफाक नहीं रखते. क्योंकि उनके द्वारा ही गैरसैंण को तहसील बनाने का प्रयास किया गया था और इसके बाद आज तक गैरसैंण को जिला तक नहीं बनाया जा सका. ऐसे में राजनेताओं को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और उतने ही बयान देने चाहिए जितना वह इस मामले में करने की क्षमता रखते हैं.

न करें राजनीति: हरीश रावत के बयान पर हरक सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण जन भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है. ऐसे में जो नेता दोनों मंडलों में पर्वतीय क्षेत्रों पर बने मंडल कार्यालय में अधिकारियों को नहीं भेज सके, वह अब स्थायी राजधानी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *