Pauri : के आमसौड़ गांव में बादल फटने से तबाही, मलबे से भरे कई घर, कोटद्वार-मेरठ एनएच बंद –

कोटद्वार: जनपद पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आमसौड़ गांव के ऊपर बादल फटा है. बादल फटने के बाद आए सैलाब में कई घरों में मलवा भर गया है. कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 से लगे आमसौड़ गांव के समीप बादल फटने से देर रात से नेशनल हाईवे कोटद्वार मेरठ बंद पड़ा हुआ है.

Cloud burst in Amsaud village

यमकेश्वर के आमसौड़ में बादल फटा: आमसौड़ निवासी योगेन्द्र जुयाल ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि में भारी बारिश के साथ बादल फट गया. इससे आमसौड़ गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. अनेक घरों में मलबा घुस गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए शुक्रवार सुबह से विभाग मशीनों के द्वारा मलबा हटाने में लगा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि रात्रि दो बजे मार्ग पर बहुत अधिक मलबा और बोल्डर आ गए. इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है.

Cloud burst in Amsaud village

बादल फटने के तमाम मार्ग बंद: जूनियर इंजीनियर ने बताया कि मार्ग को खुलवाने के लिए भारी मशीनों से बोल्डर हटा कर अन्यत्र फेंके जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार दुगड्डा के मध्य सड़क बंद होने से जनपद पौड़ी के 15 विकास खंडों में यातायात प्रभावित बना हुआ है. कोटद्वार सिद्धबली मंदिर से लेकर आमसौड़ गांव तक 10 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को दुगड्डा वन विभाग चेक पोस्ट पर रोक दिया गया है.

रात में बादल फटने से मची अफरातफरी: कोटद्वार और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में आमसौड़ गांव के उपर बादल फटने से सड़क बंद है. वहीं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सनेह पट्टी क्षेत्र में बहेड़ा गदेरे के उफान में सड़क मार्ग बह गया है. कोटद्वार में बहेड़ा गदेरे के उफान के चलते निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित बना हुआ है. देर रात भारी बारिश के साथ आमसौड़ गांव में बादल फटने से अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने घरों से भाग कर खुली जगह में जा कर जान बचाई. आमसौड़ गांव में बादल फटने के बाद उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने मौके पर तहसील कोटद्वार को भेज कर प्रभावित लोगों के लिए आपदा शिविर की व्यवस्था करने के आदेश जारी किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *