रुद्रपुर: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं रुद्रपुर नैनीताल हाईव पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. वहीं ई-रिक्शे में बैठी पांच महिलाओं में तीन महिला समेत ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई.जबकि दो महिलाएं गंभीर अवस्था में घायल हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कार चालक को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि गर्भवती को महिलाएं ई-रिक्शा से हॉस्पिटल दिखाकर वापस ला रही थी, तभी ये हादसा हुआ.
रुद्रपुर में देर रात एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भेजा, जहां डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायल महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक कल देर रात ज्योति को अचानक लेबर पैन होने लगा तो परिजन और आसपास की महिलाएं उसे ई-रिक्शा से जिला अस्पताल ले कर पहुंचे थे. देर रात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें घर भेज दिया था. लगभग ढ़ाई बजे रात गर्भवती महिला को लेकर महिलाएं ई-रिक्शे से घर लौट रही थी.