Rudrapur : नर्स रेप एंड मर्डर केस में एसआईटी गठित, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए ये निर्देश

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में ड्यूटी कर घर लौट रही नर्स के साथ बर्बरता का मामला सुर्खियों में है. नर्स का बलात्कार और हत्या करने के मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से परिवार और राजनीतिक संगठन संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन पर सही ढंग से जांच न करने का आरोप भी लगा रहे हैं. साथ ही कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. अब एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर लिया है.

नर्स रेप मर्डर केस में एसआईटी गठित: दरअसल, बीती 14 अगस्त को नर्स रेप एंड मडर मिस्ट्री मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद से ही परिजन और तमाम संगठन के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को कठघरे में खड़ा कर घटना में अन्य लोगों की संलिप्तता की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. भारी विरोध को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामले की जांच के लिए अब एसआईटी का गठन कर लिया है. जिसमें पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक चंद्रशेखर घोड़के को कमान सौंपी गई है.

इसके अलावा एसआईटी प्रभारी अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक (SP) नगर रुद्रपुर, टीम प्रभारी क्षेत्राधिकारी (CO) रुद्रपुर को कमान सौंपी गई है. उन्होंने एसआईटी (SIT) में नियुक्त सभी अधिकारियों को घटना के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना और घटना की हाई क्वालिटी फॉरेंसिक जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि घटना के संबंध में अलग-अलग पहलुओं पर विवेचना कर ठोस तकनीकी और भौतिक साक्ष्य संकलित किए जाएं.

क्या था मामला? गौर हो कि बीती 30 जुलाई की शाम एक महिला नर्स रुद्रपुर के निजी अस्पताल से ड्यूटी कर उत्तराखंड बॉर्डर से सटे अपने घर यानी उत्तर प्रदेश के बिलासपुर स्थित वसुंधरा कॉलोनी की तरफ जा रही थी. इसी बीच वो अचानक से गायब हो गई. 31 जुलाई को नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई.

वहीं, 8 अगस्त को नर्स का शव बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल अवस्था में बरामद हुआ. जिसके बाद रुद्रपुर थाना पुलिस ने 14 अगस्त को मामले का खुलासा कर बताया था कि उसके साथ रेप किया गया है. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने एक मजदूर धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम तुरसा पट्टी, थाना साही, बरेली (यूपी) को राजस्थान से गिरफ्तार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *