जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार में बीते शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान डोईवाला निवासी हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट शहीद हो गए थे.वो मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे.वर्तमान में वो डोईवाला अठुरवाला में रह रहे थे.आज सुबह सैन्य सम्मान के साथ शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया.जहां सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने उन्हे श्रद्धांजलि दी.
जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान कुपवाड़ा जिले के तंगधार में उत्तराखड के देहरादून निवासी हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) शहीद हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद परिजनों को सेना के अधिकारियों द्वारा सत्ये सिंह बिष्ट के बलिदान होने की खबर दी गई. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है
कल देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट लाया गया था. जहां से कल रात ऋषिकेश एम्स मोर्चरी में रखने के बाद आज सुबह सैन्य सम्मान के साथ शाहिद के पार्थिव शरीर को उनके आवास लाया गया. जैसे ही वीर शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे.उनका परिवार पिछले सात सालों से देहरादून के अठुरवाला में रह रहा है.