Ayushmann Khurrana: ने ठुकराई करीना कपूर स्टारर मेघना गुलजार की फिल्म!, सामने आई ये वजह

मुंबई: राजी और सैम बहादुर जैसी शानदार फिल्मों की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैदराबाद रेप केस पर फिल्म बनाने जा रही हैं हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस साल शूटिंग शुरू होने जा रही थी. इसी बीच फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर खबरें आई थीं कि इसमें आयुष्मान खुराना और करीना कपूर लीड रोल प्ले करने वाले हैं. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. यह उनके फैंस के लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है क्योंकि आयुष्मान करीना कपूर के साथ पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले थे.

इस वजह से आयुष्मान ने ठुकराई फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना 2024 में काफी बिजी हैं उनके पास कोई एक्स्ट्रा डेट नहीं है. मेघना गुलजार की फिल्म जिसका नाम कथित तौर पर दायरा है, को साल के अंत तक फ्लोर पर जाना है और इसकी डेट्स आयुष्मान के यूएस म्यूजिक टूर से टकराएगी. साथ ही, बॉर्डर 2 के अलावा उनके पास दो और सिनेमैटिक वेंचर भी हैं. फिलहाल सभी प्रोजेक्ट्स के लिए डेट्स पर बातचीत चल रही है, लेकिन मेघना की फिल्म उनकी लिस्ट में नहीं है. प्रोडक्शन टीम को बता दिया गया है वहीं अब गुलजार किसी और को लीड रोल के लिए अप्रोच कर रही हैं.

करीना-आयुष्मान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म क्रू में नजर आईं थी जिसमें उनके साथ तब्बू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने खास रोल प्ले किया था. राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों से खूब प्यार मिला था. उनकी अपकमिंग फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा सिंघम अगेन हैं जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार खास रोल में हैं.

वहीं आयुष्मान खुराना को पिछली बार उनकी 2019 की सुपरहिट ड्रीम गर्ल की सीक्वल फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था. इसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में थीं. फिलहाल उनके पास पास करण जौहर की स्पाय कॉमेडी भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *