New Delhi : छठ और दिवाली पर घर जाने वालों की बल्ले-बल्ले, इस दिन से पटरी पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली: देशभर में फैली बिहार की जनता के लिए छठ का पर्व सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक इमोशन है. इस पर्व का इंतजार हर बिहारवासी को रहता है. यही वजह है कि बिहार के लोग अपने घर से कितनी भी दूर क्यों न हों, छठ मनाने जरूर जाते हैं. हालांकि, कई बार लोगों ट्रेन का कंफर्म टिक्ट नहीं मिल पाता जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कत होती है.

ऐसे में अगर आप भी अपने घर से दूर हैं और इस बार दिवाली और छठ पर घर आने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे. दरअसल, रेलवे ने नवरात्र, दिवाली और छठ के मद्देनजर पूजा स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल छठ में करीब 50 लाख प्रवासी बिहार लौटेंगे. इसके चलते ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

कब से चलेंगी ट्रेन?
बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन नवरात्र और दिवाली से पहले होगा, ताकि यात्रियों को घर लौटने में सुविधा हो सके. ये पूजा स्पेशल ट्रेनें 22 अगस्त से पूर नवंबर तक पटरी पर दौड़ेंगी. फिलहाल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन और मेंटेनेंस के लिए मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, जयनगर, पटना, दानापुर और धनबाद जैसे जंक्शन से भी रिपोर्ट ली गई है.

ट्रेन में होंगे 22 कोच
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए प्लान तैयार कर लिया है. फिलहाल ट्रेन के नंबर, रूट,टाइम टेबल को को फाइनल किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंक्शन और चेत्रई के बीच चलेगी. यह ट्रेन 22 अगस्त से 30 नवंबर तक चलाने की योजना है. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे.

वहीं, एक ट्रेन 6 जून से बरौनी जंक्शन और कोयंबटूर के बीच चलेगी. ये ट्रेनें 5 जोन के स्टोशनों से होकर गुजरेंगी. नई ट्रेनों की घोषणा के बिहारवासियों में काफी उत्साह है. माना जा रहा है कि इन ट्रेनों की सीट जल्द ही फुल हो जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *