काफी समय से ये खबर आ रही थी कि रिद्धिमा पंडित क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी करने वाली हैं। अब हाल ही में रिद्धिमा ने इस मामले पर अपनी बात रखी है और बताया है कि इन बातों में कितनी सच्चाई है।
रिद्धिमा ने कही दिल की बात
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने बताया कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है और ये महज एक अफवाह है। दरअसल जब रिद्धिमा से ये पूछा गया कि क्या वो क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा,’पहली बात तो ये कि मैं शुभमन को जानती नहीं हूं। मुझे पता है कि वह शानदार स्पोर्ट्स पर्सन हैं, लेकिन मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानती हूं।’ हालांकि उन्होंने ये कहा कि शुभमन उन्हें क्यूट लगते हैं।रिद्धिमा ने आगे हंसते हुए कहा कि जब मैं उन्हें कभी मिलूंगी तो मैं ये पक्का कह सकती हूं कि हम लोग इस बारे में हंसेंगे। हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं है और न ही कभी होने वाला है। लेकिन हां एक दिन मैं उनसे मिलना जरूर चाहूंगी। बस इससे ज्यादा कुछ नहीं।
इन शोज में आ चुकी हैं नजर
इसके अलावा रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आई थीं। रिद्धिमा शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीत लिया। एक्ट्रेस को सीरियल बहू हमारी रजनीकांत से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा वो गेमिंग शो खतरा खतरा खतरा में भी नजर आई थीं।बता दें कि इससे पहले रिद्धिमा पंडित का नाम बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के चचेरे भाई एहसान रोशन के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था।