दिल्ली स्थित कुवैत दूतावास के एक कर्मचारी को महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रल दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित कुवैत दूतावास में काम करने वाली एक हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ यहां के वर्कर पर गलत काम करने का आरोप लगा है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। आरोपी की पहचान 70 साल के अबू बकर के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस मामले में बीते गुरुवार को FIR दर्ज की थी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को एक पीसीआर कॉल के जरिए उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी। फोन करने वाले शख्स ने खुद को 20 साल की पीड़िता का पति बताया था। अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले शख्स ने बताया, ‘अबू बकर पिछले दो सालों से दूतावास में काम कर रहा है। उसने काम के दौरान उनकी पत्नी का यौन उत्पीड़न किया है।’
अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और फिर मामले की जांच की गई। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत चाणक्यपुरी थाने में केस दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुवैत दूतावास में पीड़िता की नौकरी इसी साल फरवरी के महीने में लगी थी। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।